आ.शिवपूजन सहाय जन्मस्थल स्मारक
कल ११ ता. को पूर्व सांसद श्री रवीन्द्रकिशोर सिन्हा के साथ मैं अपने गाँव (आ. शिवजी के जन्म-ग्राम/स्थल ) उनवांस गया था, जहाँ आ. शिवपूजन सहाय स्मारक न्यास की योजना के अनुसार आ. शिवजी के पुश्तैनी निवास ( जहाँ जिस स्थल पर उनका जन्म हुआ था) एक भव्य स्मारक निर्माण की योजना पर काम हो रहा है | संगत-पंगत के अपने अभियान में श्री सिन्हा कल मेरे साथ उस स्थल पर गए और वहां (जन्म-स्थली) की धूल का तिलक माथे पर लगाया |
उससे पूर्व बक्सर में मेरे साथ उन्होंने जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल से इस विषय में बातचीत की | न्यास की इस स्मारक-निर्माण योजना का सम्पूर्ण दायित्त्व अब श्री सिन्हा ने कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से लेकर आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया | इस स्मारक को एक वृहत परिसर के साथ एक साहित्य-कला तीर्थ की तरह निर्मित किया जायेगा जिसमें उस ग्रामीण क्षेत्र का बहुविध विकास भी शामिल होगा | स्मारक-स्थल पर एक भव्य-प्रतिमा की स्थापना के साथ एक साहित्य-संस्कृति केंद्र का विकास किया जायेगा | इससे पूर्व आ. शिवजी की जन्म-स्थली को न्यास द्वारा एक चहार दीवारी से घिरवाया जा चुका है | अब उसी के चारों और एक वृहत्तर संस्कृति परिसर निर्मित होगा जो बक्सर के लिए एक पर्यटन आकर्षण बन जायेगा | श्री सिन्हा के संगत-पंगत अभियान की यह एक महत्त्वपूर्ण कड़ी होगा | न्यास की गतिविधियों के लिए तथा इस प्रसंग में विशेष सूचनाओं के लिए देखें यहाँ न्यास का यह ब्लॉग
No comments:
Post a Comment