आचार्य शिवपूजन सहाय स्मारक न्यास
३६ वीं बैठक : १३ नवम्बर, २०२४ स्थान:गाँधी संग्रहालय, पटना | समय:११-१२ पूर्वान्ह
आ. शिवपूजन सहाय स्मारक निर्माण की दिशा में हुई प्रगति पर विचार हुआ एवं श्री आर.के. सिन्हा के साथ हुई उनवांस की यात्रा जिसमें न्यास-सदस्य श्री किलाश चन्द्र झा भी साथ गए थे वहां का विवरण प्रस्तुत किया गया और निश्चय हुआ कि श्री सिन्हा को एक धन्यवाद-आभार का पत्र भेजा जाय जिसके साथ यह सूचना भी हो कि वहां उनवांस में स्मारक-निर्माण का उनके द्वारा सम्पूर्ण भार ग्रहण करने के लिए उनको न्यास में इस योजना में संरक्षक किया जाना निर्णीत हुआ जिसकी सूचना भी इस धन्यवाद-पते में उन्हें भेजी दी जाय |बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार हुआ तथा पिछले दो वर्षों में गाँव में स्मारक-स्थल पर चहार दीवारी बनाने आदि के आय-व्यय की अंकेक्षित रिपोर्ट को स्वीकृत किया गया | आय-कर के लिए न्यास का अनुय्बंधन करा लेने का भी निर्णय हुआ | न्यास के भावी कार्य-कलाप पर भी चर्चा हुई | बैठक में उपस्थित ७ सदस्यों के अतिरिक्त श्री अनिल प्रसाद एवं ज्योत्स्ना प्रसाद भी आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे | बैठक में पिछली बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत एवं स्वीकृत हुई | बैठक की चित्रावली यहाँ देखि जा सकती है|
उपस्थित न्यासी सदस्य
सर्वश्री जियालाल आर्य, विजय प्रकाश, मृदुला प्रकाश, मंगलमूर्त्ति, कैलाश चन्द्र झा, बिमल जैन, आसिफ वासी |
चित्र (C) न्यास